1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. सिंगर कुमार सानू कोरोना संक्रमित, ऑफिशियल फेसबुक पेज पर दी गई जानकारी

सिंगर कुमार सानू कोरोना संक्रमित, ऑफिशियल फेसबुक पेज पर दी गई जानकारी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सिंगर कुमार सानू कोरोना संक्रमित, ऑफिशियल फेसबुक पेज पर दी गई जानकारी

मशूहर प्लेबैक सिंगर कुमार सानू कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी कुमार सोनू के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर उनकी टीम ने दी है।

टीम ने लिखा, ‘दुर्भाग्यवश, सोनूदा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कृपा, उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करें।

https://www.facebook.com/legend.sanuda/posts/2959048530989659

 

कुमार सानू यूएस स्थित फैमिली के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले थे। इसके लिए उन्हें 14 अक्टूबर को यूएस के लिए रवाना होना था, लेकिन कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें अपना यह प्लान कैंसिल करना पड़ा।

https://www.instagram.com/p/CGX922_pa-Q/

जानकारी के अनुसार, सोर्स ने बताया कि बीएमसी ने एहतियात बररते हुए उस फ्लोर को सील कर दिया है जिसमें कुमार सानू रहते हैं।

लॉस एंजेलिस स्थित उनकी पत्नी ने कहा कि अगर कुमार सानू ठीक हो गए तो वह 8 नवंबर को यूएस आएंगे। इस समय वह क्वारंटाइन में हैं। वह पिछले 9 महीनों से हमसे मिलना चाह रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/B-Yj0C9pnhe/

इससे पहले कुमार सानू ने मीडिया के साथ बातचीत में बताया था कि वह लॉकडाउन में भी लगातार काम कर रहे हैं। वह अपनी फैमिली से मिलना चाहते हैं जो यूएस में रहती है।

उन्होंने कहा, ‘मैं काफी लंबे समय से पत्नी सलोनी, बेटी शैनन और एनाबेल से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। अब आखिरकार, मैं 20 अक्टूबर अपना जन्मदिन उनके साथ सेलिब्रेट करूंगा और उनके साथ टाइम स्पेंड बिताऊंगा। कुमार सानू ने यह भी बताया था कि वह पत्नी का बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद दिसंबर में वापस मुंबई लौट आएंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...