पाकिस्तान मूल के सिंगर अदनान सामी अब भारत को ही अपना घर मानते है। भारत की नागरिकता मिलने के बाद भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा था। अदनान ने नागरिकता संशोधन कानून का सपॉर्ट करते हुए कहा, मुसलमान के तौर पर खुद को भारत में सुरक्षित महसूस करता हूं।
बता दें बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने साल 2015 में कहा था, कि उनकी पत्नी को भारत में रहना सेफ नहीं लगता है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर आमिर के इस कॉमेंट से काफी हंगामा मचा था लेकिन उनके इस कॉमेंट का जवाब देते हुए अदनान ने कहा, ‘मैं यहां इस बात का जवाब देने नहीं आया हूं कि आमिर खान ने क्या कहा। जहां तक मेरी बात है, मैं एक मुस्लिम हूं। मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं। मैं मानवता का सम्मान करता हूं चाहे यह किसी भी रूप में हो।’
आगे अदनान ने कहा, ‘जो लोग भारत की नागरिकता लेना चाहते हैं, उन्हें यह जल्द से जल्द मिले इसी के लिए नागरिकता संशोधन कानून बना है। यह कानून भारत में रहने वाले लोगों के लिए नहीं बना है।’