रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी
नई दिल्ली: पिछले साल यानि 2020 से ही शादी-ब्याह के लग्न में कोविड की वजह से उदासी सी छायी हुई है। लेकिन इस साल मांगलिक कार्यों में कोरोना के साथ-साथ ग्रहों की जो चाल है वो विवाह करने वालों के लिए बाधक बनती नजर आ रही है।
पहले गुरु, फिर शुक्र के खत्म होने के बाद अब खरमास शुरु हो चुका है। और आपको बता दें कि खरमास मांगलिक कार्यों के लिए बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता। ऐसे में अब ढोल नगाड़ो की आवाज अब एक माहिनें बाद ही सुनाई देगी। हालांकि परिवारों में ये चिंता है कि कोविड संक्रमण जिस हिसाब से फिरसे बढ़ रहा है अब इस साल भी शादी के लग्नों में खलल न डाल दे।
होली के बाद कब से बन रहा है शादी का मुहुर्त-
हिंदू पंचांग के अनुसार 14 अप्रैल तक खरमास रहेगा। 14 अप्रैल को जब सूर्य मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेगा, तब खरमास समाप्त हो जाएगा।
इस साल कब-कब हैं लगन का शुभ मुहूर्त-
अप्रैल माह में – 18, 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29, और 30
मई माह में – 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 और 30
जून माह में – 3, 4, 5, 16, 20, 22, 23, और 24
जुलाई माह में – 1, 2, 7, 13 और 15
इसके बाद सीधे नवंबर माह में – 15, 16, 20, 21, 28, 29 और 30
दिसंबर माह में- 1, 2, 6, 7, 11 और 13