1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Loksabha Election: शिवराज सिंह ने विवेकानंद से की PM मोदी की तुलना, बोले- अप्रासंगिक हो गई है कांग्रेस

Loksabha Election: शिवराज सिंह ने विवेकानंद से की PM मोदी की तुलना, बोले- अप्रासंगिक हो गई है कांग्रेस

MP के पूर्व CM Shivraj Singh Chouhan ने Vidisha में जनसभा के दौरान Congress पर बड़ा हमला बोला है. वहीं उन्होंने Swami Vivekananda से PM Modi की तुलना कर दी.

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Loksabha Election: शिवराज सिंह ने विवेकानंद से की PM मोदी की तुलना, बोले- अप्रासंगिक हो गई है कांग्रेस

मध्य प्रदेश के विदिशा में रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शामिल हुए.

उन्होंने इस मौके पर कहा कि 100 साल पहले विवेकानंद द्वारा देश और दुनिया को नई दिशा दी गई थी. उनका नाम भी नरेंद्र था और 100 साल बाद आज हमारे देश के प्रधानमंत्री ने भी देश ही नहीं, दुनिया को भी नई दिशा दी है. उनका नाम भी नरेंद्र है.

उन्होंने कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर मेहनत करने और अपने बूथ पर 90 फ़ीसदी मतदान करने का संकल्प दिलाया. उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी में आना चाहते हैं, वह आ सकते हैं.

भाजपा कार्यकर्ताओं से भी उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा में लाने की बात कही. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व अप्रासंगिक हो गया है. उल्टे सीधे निर्णय ले रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ता, भाजपा में आ चुके हैं और लगातार आ भी रहे हैं.

उन्होंने अयोध्या में भगवान के प्राण प्रतिष्ठा में आए लिखित आमंत्रण को लिखित रूप से अस्वीकार कर दिया था, जिससे उन्हें अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं की नाराजगी का सामना भी करना पड़ रहा है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...