मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आज नामांकन भरने का अंतिम दिन था। वही आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व विदिशा-रायसेन लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन में आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर सांसद रमाकांत भार्गव एवं साधना सिंह चौहान उपस्थित रहीं।
इससे पूर्व उन्होंने रायसेन पहुंचकर सभा की, जिसमें कांग्रेस व राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। शिवराज ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी रणछोड़ दास हो गए और वायनाड चले गए। लेकिन हमने कहा कि जिएंगे तो यहीं पर और मरेंगे तो यहीं पर। कांग्रेस का विसर्जन तो तय है।
राहुल गांधी जी कह रहे थे कि भाजपा के घोषणा पत्र में गरीबों का जिक्र नहीं है। राहुल बाबा, हमारा घोषणा पत्र हिंदी और इंग्लिश में है, इटली की भाषा में नहीं।
हिंदी आपको आती नहीं, अंग्रेजी समझते नहीं और हम इटली की भाषा में लिखते नहीं। शिवराज ने कहा कि कांग्रेस तो मोदी का विरोध करते-करते प्रभु श्रीराम का विरोध कर बैठी। सभा के बाद शिवराज ने रथ में सवार होकर रोड शो किया। इसके बाद पत्नी के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे।