कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लॉकडाउन के कारण शताब्दी और वंदेभारत ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। वहीं शनिवार को 174 दिनों के लम्बे समय के बाद एक बार फिर से ये ट्रेनें पटरी पर दौड़ती नजर आई है। हालांकि, इस दौरान यात्रियों की संख्या में कमी देखने को मिली है।
पहले दिन इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 25 फीसदी थी। इसके साथ ही आज कुल मिलाकर 86 नई ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। बता दें कि अब देशभर में कुल 316 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
पहली शताब्दी ट्रेन ने सुबह दिल्ली से लखनऊ के बीच चली और वहीं वंदेभारत ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच चली। वहीं, अगले कुछ दिनों के लिए इन ट्रेनों में बुक सीटों की संख्या में भी कमी देखी गई है।