1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. बुधवार को शेयर मार्किट में आया उछाल

बुधवार को शेयर मार्किट में आया उछाल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बुधवार को शेयर मार्किट में आया उछाल

बैंकिंग और ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयर का भाव बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ । BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 230.04 अंक यानी 0.59% की बढ़त के साथ 39073.92 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 77.30 अंक यानी 0.67% चढ़कर 11549.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ। Nifty पर टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, जी एंटरटेन्मेंट और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। Sensex पर IndusInd Bank के शेयर में सबसे अधिक 6 फीसद की तेजी देखने को मिली। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, बजाज ऑटो और एचसीएल टेक के शेयरों में भी अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली।
वहीं, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स और मारुति सुजुकी के स्टॉक में गिरावट देखने को मिली।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...