1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. लगातार गिरावट के बाद थमा बाजार, हरे निशान पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी

लगातार गिरावट के बाद थमा बाजार, हरे निशान पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
लगातार गिरावट के बाद थमा बाजार, हरे निशान पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी

शेयर मार्केट में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा था। सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिला था और लगातार गिरते हुए मार्केट को देखते हुए 45 मिनट के लिए ट्रेडिंग भी रोकनी पड़ी थी, जो कि 10 दिनों में दूसरी बार हुआ था। लेकिन आस मार्केट हरे निशान पर खुला।

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बाजार में गिरावट का सिलसिला थम गया, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1271.39 अंक यानी 4.89 फीसदी की बढ़त के साथ 27252.39 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की बात करे तो 47 अंक यानी 5.48 फीसदी की बढ़त के साथ 8027.25 के स्तर पर खुला।

दिग्गज शेयरों की तरफ देखे तो, सभी कंपनियों के शेयर आज हरे निशान पर खुले। इसमें हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल, टेक, बजाज फिन्सर्व, अडाणी पोर्ट्स, सन फार्मा इत्यादि शामिल हैं।

डॉलर के मुकाबले रुपए की बात करे तो, आज रुपया 22 पैसे की बढ़त के बाद 76.07 के स्तर पर खुला। पिछले कारोबारी दिन अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 102 पैसे की भारी गिरावट के बाद 76.22 रुपए प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर तक पहुंच गया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...