1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए शमी पूरी तरह से तैयार, बताई ये बात, पढ़िए

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए शमी पूरी तरह से तैयार, बताई ये बात, पढ़िए

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए शमी पूरी तरह से तैयार, बताई ये बात, पढ़िए

भारतीय टीम 27 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया मेजबान को किस हद तक चुनौती देगी यह भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा, खासकर मोहम्मद शमी पर। मोहम्मद शमी ने हालांकि साफ किया है कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर किसी तरह के दबाव में नहीं हैं।

शमी ने कहा – ” आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिये मेरे प्रदर्शन ने मुझे काफी आत्मविश्वास दिया और मुझे सही स्थिति में पहुंचा दिया। सबसे बड़ा फायदा यह है कि मैं अब बिना किसी दबाव के आगामी सीरीज के लिए तैयारी कर सकता हूं। मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं है। मैं इस समय काफी सहज हूं। ”

लॉकडाउन के दौरान अपनी फिटनेस पर शमी ने कहा – ” मैंने लॉकडाउन में अपनी गेंदबाजी और अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है। मैं जानता था कि आईपीएल का आयोजन होना ही है और मैं इसके लिये खुद ही तैयारी में जुटा था। ”

ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर शमी बोले – ” यह दौरा काफी लंबा होगा जिसकी शुरूआत सफेद गेंद के क्रिकेट से होगी जिसके बाद गुलाबी और लाल गेंद के टेस्ट खेले जाएंगे। मेरा ध्यान हमेशा लाल गेंद का क्रिकेट रहा है और मैं अपनी लेंथ और सीम मूवमेंट पर काम कर रहा हूं। ”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...