1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. पुलिस पर बंदूक तानने वाले शाहरुख का पूरा परिवार फरार हुआ

पुलिस पर बंदूक तानने वाले शाहरुख का पूरा परिवार फरार हुआ

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पुलिस पर बंदूक तानने वाले शाहरुख का पूरा परिवार फरार हुआ

दिल्ली का उत्तर पूर्वी इलाका लगभग तीन दिनों तक हिंसा की आग में जलता रहा और इस दौरान सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वाइरल हुई, एक उपद्रवी ने दिल्ली पुलिस के सिपाही के सामने बंदूक तान दी थी लेकिन वो सिपाही अपनी वर्दी की आन रखते हुए लोगों की रक्षा करता रहा।

सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद से ही उसे तुरंत गिरफ्तार करने की मांग उठी लेकिन अब जांच में सामने निकल कर आ रहा है की उस व्यक्ति का नाम शाहरुख़ है और उसका पूरा का पूरा परिवार घर से फरार हो गया है।

दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिसकर्मियों पर बंदूक तानने वाला शख्स घटना के बाद से ही गायब है और उसके पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है। शाहरुख के पिता का नाम शावर पठान है. पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बताया कि करीब 1985 से ही उसके पिता यहां पर रह रहे थे.

आपको बताते चले की शाहरुख़ के पिता का भी क्रिमिनल रिकॉर्ड दिल्ली पुलिस के पास है, वो भी दो बार जेल जा चुके है, वैसे पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है क्यूंकि किसी ऑन ड्यूटी पुलिस वाले पर बंदूक तानना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...