1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. शाहरूख खान ने ट्विट के जरिए रखी अपनी बात, कहा-‘सही चीजों पर बात करो

शाहरूख खान ने ट्विट के जरिए रखी अपनी बात, कहा-‘सही चीजों पर बात करो

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
शाहरूख खान ने ट्विट के जरिए रखी अपनी बात, कहा-‘सही चीजों पर बात करो

गांधी जयंती के मौके पर शाहरुख खान पर अपनी बात कहने के लिए सोशल मीडिया पर आए। उन्होंने लिखा,  ‘गांधी जी की 151वीं जयंती पर सच के आदर्शों का स्मरण करता हूं।

अगर हम गांधी जयंती पर सच की बात करते हैं, तो यहां एक आदर्श है, जिसे हम चाहेंगे कि हमारे बच्चे उनका पालन करें। अच्छे, बुरे या हर समय, हमें बुरा नहीं सुनना चाहिए, बुरा नहीं देखना चाहिए और बुरा नहीं बोलना चाहिए!’

शाहरुख की इस पोस्ट पर अभिनेत्री सयानी गुप्ता ने तंज कसते हुए उनसे सच बोलने का आग्रह किया है।

अभिनेत्री ने कहा कि शाहरुख को देश में दलितों की दुर्दशा पर आंख, मुंह, कान बंद रखने के बजाय सच का साथ देना चाहिए।

उन्होंने शाहरुख की पोस्ट को रीट्वीट करते हुए कहा, ‘सही चीजों पर बात करो. गांधी जी ने हमें सच, हाशिये में रह रहे लोगों, पीड़ित, दलित भाइयों और बहनों के लिए भी आवाज उठाने के लिए कहा था। अपनी आंख, कान और मुंह बंद मत कीजिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...