उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर मे डेढ़ करोड़ की स्मैक की तस्करी करने वाले दो अंतर्राज्यीय तस्करों को शाहजहांपुर की कटरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कटरा थाने की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा है।
अपर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने खुलासा करते हुए बताया मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हुलास नगला फाटक से पहले खंभा फैक्ट्री के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर इबरान व सलीम को गिरफ्तार किया।
जिनके कब्जे से 750 ग्राम स्नैक व एक मोटर साईकल बरामद की गई है। फिलहाल पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है कि वो कहा से स्नैक लाये थे और कहां ले जा रहे थे।
बता दें कि पकड़े गए अभियुक्तों पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और जांच की जा रही है।