1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. शाह बोले- महाराष्ट्र में 3 पहिए के ऑटो रिक्शा वाली सरकार चल रही है, तीनों पहिए अलग-अलग दिशा में चलते हैं

शाह बोले- महाराष्ट्र में 3 पहिए के ऑटो रिक्शा वाली सरकार चल रही है, तीनों पहिए अलग-अलग दिशा में चलते हैं

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
शाह बोले- महाराष्ट्र में 3 पहिए के ऑटो रिक्शा वाली सरकार चल रही है, तीनों पहिए अलग-अलग दिशा में चलते हैं

रविवार को कोंकण के सिंधुदुर्ग स्थित कुडाल में पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा सांसद नारायण राणे के लाइफटाइम मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन के उपरांत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिवसेना पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा नारायण राणे ने कोंकण क्षेत्र के विकास के लिए काफी कार्य किए हैं। चाहे सिंचाई परियोजना हो या इंजीनियरिंग कॉलेज व एग्रीकल्चर कॉलेज और अब इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण उनका एक अत्यंत ही सराहनीय प्रयास है।

शाह बोले मई 2014 से पहले देश में सिर्फ 381 मेडिकल कॉलेज थे और आज 562 है। 2013-14 में हेल्थ का बजट मात्र ₹27,145 करोड़ था जिसे मोदी सरकार ने बढ़ाकर ₹94,453 करोड़ किया है। पहले सिर्फ दो AIIMS थे आज 22 AIIMS की स्वीकृति हुई व 18 AIIMS बन चुके हैं। ऐसे ढ़ेरों सुधार मोदी सरकार ने किए हैं।

केन्द्री मंत्री ने कहा 2014 से पहले देश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को किसी ने दूरदर्शिता के साथ आगे बढ़ाने की पहल नहीं की थी। कोरोना महामारी के समय दुनिया कहती थी कि 130 करोड़ आबादी वाले भारत का क्या होगा परन्तु मोदी जी के नेतृत्व में हमने कोरोना की लड़ाई जिस प्रकार से लड़ी आज दुनिया उसे मॉडल मानती है।

बीजेपी नेता बोले अभी महाराष्ट्र में 3 पहिए के ऑटो रिक्शा वाली सरकार चल रही है, जिसके तीनों पहिए अलग-अलग दिशा में चलते हैं। ये सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है। महाराष्ट्र की जनता ने जो जनादेश दिया उसका अनादर करके एक अपवित्र गठबंधन बनाकर यहां एक सत्ता के लालच वाली सरकार बनी है।

उन्होंने आगे कहा जो कहते हैं हमने वादा तोडा, मैं उन्हें कहना चाहता हूँ कि हम वादे पर खरे उतरने वाले लोग हैं। बिहार में नितीश जी मुख्यमंत्री का चेहरा थे, उनकी सीटें कम आयी उन्होंने कहा कि भाजपा का सीएम बनाइये लेकिन भाजपा ने निर्णय किया कि हम अपना वादा निभायेंगे और आज नितीश जी ही मुख्यमंत्री हैं।

शिवसेना पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा शिवसेना कहती है कि हमने कमरे में वादा किया था और मैंने किया था। मैं उनसे कहना चाहता हूँ कि मैं कभी भी बंद कमरे की राजनीति नहीं करता जो करता हूं डंके की चोट पर सार्वजनिक रूप से करता हूं। मैं जनता के बीच में रहने वाला व्यक्ति हूं, किसी से नहीं डरता, जो होता है धड़ल्ले से बोलता हूँ।

उन्होंने कहा मैं जब भी महाराष्ट्र आता हूँ तो एक अद्भुत चेतना की प्राप्ति होती है क्योंकि यही वो भूमि है जिसने भारत को स्वदेश व स्वधर्म के लिए जान देने का संस्कार दिया। यहीं से शिवाजी महाराज ने स्वराज की जो यात्रा शुरू की वो आज मोदी जी के नेतृत्व में भारत को विश्वगुरु बनने की ओर ले जा रही है।

शाह ने कहा, दुनिया में कई सरकारों और मेडिकल टीमों ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ी। लेकिन हमारे देश में सरकार और मेडिकल टीम के साथ 130 करोड़ जनता ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी। जिसका नतीजा है कि तेजी से रिकवरी से साथ हम आगे बढ़े।

कोरोना के दो टीके आ चुके हैं, दो और आने वाले हैं। इसके बाद दुनिया के 70 फीसदी देशों को टीका देंगे। उन्होंने कहा, अब तक 21 दिन में 55 लाख से ज्यादा लोगों को टीका दिया जा चुका है और 14 देशों को इसे भेजा जा चुका है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...