नई दिल्ली : सुशांत सिंह सुसाइड मामले से सुर्खियों में आने वाले वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप भंडारी एक बार फिर सुर्खियों में है। लेकिन इस बार वो अपने रिपोर्टिंग की किसी खास शैली नहीं बल्कि Resign को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल प्रदीप भंडारी ने हिंदी न्यूज चैनल रिपब्लिक भारत को इस्तीफा दे दिया है। वह रिपब्लिक भारत में परामर्श संपादक (कंसल्टिंग एडिटर) के रूप में काम करते थे।
ये जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा मैंने अपना इस्तीफा रिपब्लिक को सौंप दिया है। भविष्य के लिए अर्नब और टीम को शुभकामनाएँ।
*my
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) February 9, 2021
आपको बता दें कि भंडारी इंडिपेंडेंट ग्लोबल ऑनग्राउंड पब्लिक ओपिनियन टेक्नोलॉजी कंपनी ‘जन की बात’ के फाउंडर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर भी हैं। जो एक स्वतंत्र वैश्विक ऑन-ग्राउंड जनमत प्रौद्योगिकी कंपनी है। उनके पिछले अनुभव में थैलेसीमिया एंड चाइल्ड वेलफेयर ग्रुप, एनजीओ के साथ यूथ विंग कोऑर्डिनेटर के रूप में काम करना और पिंक फ्लावर पब्लिक स्कूल में शिक्षक शामिल हैं।