कोरोना वायरस से आम हो या ख़ास सभी लोग पीड़ित हो रहे है। मीडिया में कई लोग अब तक इस खतरनाक वायरस से पीड़ित हो चुके है और अब खबर है कि टाइम्स नाउ की वरिष्ठ पत्रकार और प्राइम टाइम एंकर नविका कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गई है।
आपको बता दे की इस देश में इस खतरनाक वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। रोज़ हजारों की संख्या में लोग इस बीमारी की चपेट में आते जा रहे है। अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं तमाम लोग अभी भी विभिन्न अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं।
Have tested positive for COVID 19. Have isolated myself & will be off the grid for some time. Hope to be back soon. 😞☹️
— Navika Kumar (@navikakumar) October 27, 2020
कोरोना के खिलाफ इस जंग में मीडिया की भूमिका काफी अहम है। मीडिया शुरु से ही इस लड़ाई में एक निर्णायक भूमिका निभाते हुए आ रहा है।
अपने ट्वीट में नविका कुमार ने लिखा है, ‘मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और कुछ समय तक आप सबसे दूर रहूंगी। उम्मीद है कि जल्द ही वापसी होगी।
आपको बताते चले कल ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था।