1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. सुनामी जैसी हो सकती है कोरोना की दूसरी लहर, उद्धव ठाकरे ने दी महाराष्ट्र में लॉकडाउन की चेतावनी

सुनामी जैसी हो सकती है कोरोना की दूसरी लहर, उद्धव ठाकरे ने दी महाराष्ट्र में लॉकडाउन की चेतावनी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सुनामी जैसी हो सकती है कोरोना की दूसरी लहर, उद्धव ठाकरे ने दी महाराष्ट्र में लॉकडाउन की चेतावनी

महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में त्योहारों के बाद से और बढ़ती ठंड की वजह से लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस संबंध में लोगों को सावधान करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर सुनामी जैसी होगी।

उन्होंने कहा कि जब भी वैक्सीन आती है हमें करीब 25 करोड़ खुराक की जरूरत होगी। ठाकरे ने कहा कि तब तक सिर्फ तीन उपाय हैं- मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों को साफ रखना।

आप को बता दे कि इसके पहले उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने दिवाली के मौके पर इकट्ठा हुई लोगों की भीड़ को लेकर कहा था कि दिवाली पर लोग ऐसे इकट्ठा हो गए थे जैसे कि बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी से कोरोना वायरस मर जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार अगले 8-10 दिन तक स्थिति की समीक्षा करेगी और इसके बार लॉकडाउन लागू करने के बारे में कोई फैसला लेगी।

हालांकि ठाकरे ने कहा कि वह कानून को लागू करने में विश्वास नहीं करते हैं और वह चाहते हैं कि लोग खुद इसके लिए जिम्मेदारी लें। ठाकरे ने कहा कि मुझे नाइट कर्फ्यू लागू करने की सलाह दी जा रही है।

लेकिन मैं कानून लागू करने में विश्वास नहीं करता। लोगों को खुद एहतियात बरतनी चाहिए। वही उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे मामले चिंता का विषय हैं और अहमदाबाद में तो कर्फ्यू भी लग गया।

मैं दूसरा लॉकडाउन नहीं चाहता लेकिन आपको भी स्थिति की गंभीरता समझनी चाहिए। मुझे रात का कर्फ्यू लगाने की सलाह दी गई है लेकिन मेरा यह मानना है कि कोई भी चीज ऐसी पाबंदियों से हासिल नहीं की जा सकती है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘आतिशबाजी मुक्त दिवाली मनाने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। मैं अपनी मायूसी प्रकट करता हूं कि कई स्थानों पर कोरोना रोकथाम नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।

मैं आपसे अनावश्यक इधर-उधर घूमन से बचने की सलाह देता हूं और यदि आपको बाहर जाना ही पड़े तो कृपया मास्क जरूर लगाएं और एक दूसरे से दूसरी बनाकर चलें।’

महाराष्ट्र में रविवार को लगातार पांचवें दिन पांच हजार से अधिक मामले सामने आए। रविवार को राज्य में 5,753 नए संक्रमण के मामले रिपोर्ट किए गए।

रविवार को सामने आए संक्रमण के नए मामलों में मुंबई की हिस्सेदारी 20 फीसदी रही, जहां 1,135 नए मामले रिपोर्ट हुए। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 17,80,208 मामले रिपोर्ट किए गए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...