जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान जारी है. आज पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई, जब जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. दरअसल सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी के इनपुट मिलने के बाद पुलवामा में उन सभी को घेर लिया. और तलाशी अभियान शुरू कर दिया. जिसके बाद जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया गया. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे में ये दूसरा एनकाउंटर है. वहीं सेना के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के जदूरा गांव में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है. इससे पहले कल भी कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए थे. और एक आतंकी ने सरेंडर किया था. इस तरह से सुरक्षाबलों ने 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर में 7 आतंकियों को मार गिराया है. जिससे माना जा रहा है कि सुरक्षाबलों के लगातार अभियान से अब जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की खैर नहीं है.