कुछ दिनों पहले सना ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ने का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था।
सना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखकर फैन्स को शुक्रिया कहा था और साथ ही बॉलीवुड को छोड़ने के पीछे की वजह भी बताई थी। दरअसल उन्होंने मौलाना मुफ्ती अनस के साथ सूरत में निकाह किया।
सना ने लिखा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि हलाल प्यार इतना खूबसूरत होगा जब तक कि मैंने तुमसे शादी नहीं की थी। हर हलाल कामों में बरकत है। शादी को 1 हफ्ता भी हो गया।
सना खान अब अपने पति के साथ क्वालिटी समय बिता रही हैं। सना खान का अब एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने पति के साथ ड्राइव पर निकली हैं।
निकाह के बाद सना इन दिनों अपने ससुराल वालों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। इसके अलावा उनकी सास ने उनके लिए स्पेशल बिरयानी भी बनाई थी।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चेहरा ढका होने की वजह से सिर्फ उनकी आंखे नजर आ रही हैं वहीं उनके पति अनस सैयद गाड़ी ड्राइव कर रहे हैं. सना खान के इस वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं।