बेंगलूरु में एक विधायक के भांजे की फेसबुक पोस्ट के बाद जमकर बवाल और हिंसा हुई है। दरअसल हुआ ऐसा कि कर्नाटक के विधायक अखंड श्रीनिवासमूर्ति के भांजे ने पैगंबर मोहम्मद साहब के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखी थी।
देखते ही देखते 7 बजे के क़रीब मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों की भीड़ उनके घर के बाहर जमा हो गई। ग़ुस्साई भीड़ ने विधायक के घर और थाने पर हमला कर दिया।
इसके बाद अखंड श्रीनिवासमूर्ति के भांजे को गिरफ्तार कर लिया गया और इसके अलावा हिंसा के आरोप में 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
शहर में हुई इस हिंसा पर बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय और बीजेपी प्रवक्ता संबित ने ट्विटर के जरिए निशाना साधा है।
आपको बता दे कि जिस कांग्रेस विधायक के साथ जो ये सब हुआ वो दलित है। उसी को लेकर अमित मालवीय ने ट्वीट किया, बेंगलुरु में जो हो रहा है उससे भीम-मीम की एकता के मनगढंत नारे के लिए 2 मिनट का मौन रखा जाए।
कांग्रेस के विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति जिनका घर जलाया गया है, वो दलित हैं. जिस सीट से वो विधायक हैं, वो रिज़र्व सीट है। इसके अलावा संबित ने भी इस पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, किसी ने “मीम-भीम” वालो को कहीं देखा है ?