हाथरस गैंग रेप काण्ड मामले यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा विभाग की दलित राज्य मंत्री गुलाब देवी का भावुक बयान सामने आया है।
संभल जनपद के चंदौसी में गांधी जयंती के मौके पर राष्ट्रपिता गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण के लिए पहुंची मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में दलित राज्य मंत्री गुलाब देवी ने हाथरस गैंगरेप काण्ड मामले में बयान देते हुए कहा है की वह भी एक मां है।
हाथरस गैंगरेप कांड की यह घटना निंदनीय और घृणित है। इस घटना के मामले में सरकार बेहद चिंतित है सरकार सक्रिय कदम उठा रही है।
जाँच के बाद जो भी दोषी सामने आएँगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। बेटियों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदार है।
राज्य मंत्री गुलाब देवी ने हाथरस गैंगरेप काण्ड को सरकार के खिलाफ मुद्दा बनाए जाने पर विपक्षी पार्टियों पर निशाना भी साधा।
राज्य मंत्री ने विपक्षी नेताओ पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी मुद्दा रहित है। विकास और जनता के हित के लिए विपक्षी पार्टियों के पास कोई मुद्दा नही है इसलिए हाथरस गैंगरेप कांड को सरकार के खिलाफ मुद्दा बनाकर सियासत चमकाने की कोशिश कर रही है।