{संभल से सतीश सिंह की रिपोर्ट}
उत्तर प्रदेश के जनपद संभल चेयरमैन के पति हाजी शकील कुरैशी को क्वेरेंटीन में राजनीति की बू आ रही है। क्वेरेंटीन स्थल से किया वीडिओ वायरल,बोले लॉकडाउन में गरीबों की मदद कर रहा था।
मदद रोकने को पूर्व पीए से साजिश कर कराया कवेरेंटीन। बता दे, हाजी शकील संभल चेयरमैन आरिफा शकील के पति हैं। वहीं उनका पूरा परिवार कई दिन से क्वेरेंटीन में है।