सलमान खान ने फिल्म राधे की शूटिंग पूरी कर ली है। हाल ही में उन्होंने दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ के साथ फिल्म की बची हुई शूटिंग शुरू की थी।
सलमान खान ने लॉकडाउन के बाद राधे के लिए शूट करने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। ट्रेड एनालिस्ट ने ट्विटर अकाउंट पर सलमान खान का वीडियो शेयर किया है। जिसमें सलमान खान राधे की शूटिंग कंप्लीट होने की जानकारी दी है।
FILMING COMPLETE… #Radhe – starring #SalmanKhan, #JackieShroff, #RandeepHooda and #DishaPatani – is one step closer to release… Final shooting schedule completed… Directed by #PrabhuDheva. pic.twitter.com/WOO20GJZEP
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 14, 2020
वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान सेट पर अपनी कार से उतरते हैं और कहते हैं, ‘रैप फॉर राधे।’ इस दौरान वह चेक शर्ट और जींस में नजर आए।
वीडियो में सलमान खान फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर काफी खुश दिख रहे हैं। मालूम हो कि फिल्म में रणदीप हुड्डा विलेन के किरदार में नजर आएंगे।
https://www.instagram.com/p/CF66NK3Fp0O/
बताते चलें कि फिल्म राधे में सलमान खतरनाक एक्शन और स्टंट करते हुए नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म के एक्शन सीक्वेंस को साउथ कोरिया के फेमस स्टंटमैन क्वोन ताए-हो ने डिजाइन किया है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि क्वोन साउथ कोरिया से आकर मुंबई में एक महीने तक रुके थे और उनके निर्देशन में बांद्रा स्टूडियो में एक्शन सीन्स शूट किए गए। यह भी बताया जा रहा है कि एक फाइट सीन में सलमान खान, क्वोन ताए-हो के साथ फाइट करते हुए नजर आएंगे।