इस समय कोरोना के कहर से दुनिया परेशान है वहीं भारत और अमेरिका जैसे बड़े देश कोरोना की वैक्सीन बनाने में जुटे हुए है वही रूस ने एक दावा कर पूरी दुनिया को चौंका दिया है।
आपको बता दे कि रूस की और से दावा किया गया है कि वैक्सीन का वालंटियर्स पर ट्रायल पूरा हो गया है। यूनिवर्सिटी का कहना है कि उसने कोरोना के लिए वैक्सीन तैयार कर ली है और इसके सभी परीक्षण सफल रहे।
इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसलेशनल मेडिसिन एंड बायोटेक्नोलॉजी के निदेशक वादिम तारासोव ने कहा, सेचेनोव यूनिवर्सिटी ने 18 जून को गामालेई इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा निर्मित टीके का क्लीनिकल ट्रायल शुरू किया था।
यूनिवर्सिटी ने दुनिया की पहली वैक्सीन के अपने वालेंटियर्स पर सफलतापूर्वक ट्रायल पूरा कर लिया है। तारासोव ने बताया कि ट्रायल में वालेंटियर्स के पहले ग्रुप को बुधवार को और दूसरे समूह को 20 जुलाई को छुट्टी दी जाएगी।
वही भारत की बात करें तो इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च, नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी और भारत बायोटेक के संयुक्त तत्वावधान में कोवैक्सीन नामक एक वैक्सीन तैयार कर ली गई है।