टेलीविजन के पॉपुलर शो ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ में मुख्य भूमिका निभा रहीं एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं।
https://www.instagram.com/p/CETeV7zpxWz/
उनकी तस्वीरें या वीडियो लोग खूब पसंद करते हैं। रुबीना दिलाइक का फिर से एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रुबीना दिलाइक स्टेज पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं. फैन्स उनके वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/CET1UW_JlxH/
रुबीना दिलाइक वीडियो में कैटरीना कैफ के गाने ‘नचदे ने सारे’ पर धमाल मचा रही हैं। रुबीना दिलाइक का यह वीडियो जी सीने अवॉर्ड समारोह का है।
https://www.instagram.com/p/CC3i4PWpLBP/
उनका यह थ्रोबैक वीडियो खूब देखा जा रहा है। रुबीना दिलाइक इन दिनों अपने होम टाउन हिमाचल में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं और वहीं से फैन्स के बीच वीडियो पोस्ट कर रही हैं।
https://www.instagram.com/p/CC3FkcyJ3CR/
रुबीना दिलाइक टीवी शो ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ में किन्नर का किरदार अदा कर रही हैं। इस धारावाहिक में रुबिना का नाम सौम्या है।
https://www.instagram.com/p/CCxgKtMJQOh/
बता दें, रुबीना ने टीवी के शो ‘छोटी बहू’ से अपने टीवी करियर की शरुआत की। इस शो में रुबीना ने राधिका का किरदार निभाया था और वह काफी प्रसिद्ध हुआ था।
https://www.instagram.com/p/CCtOXSbp_-Q/
‘छोटी बहू’ के अलावा रुबीना ‘जीनी और जूजू’ शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं। रुबीना को उनके सीरियल ‘शक्ति’ में सौम्या के किरदार के लिए काफी सराहा जाता है।