आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ अपनी बल्लेबाज़ी से सबका दिल जीतने वाले सूर्यकुमार यादव को लेकर मुंबई इंडियंस और भारत के लिमिटेड ओवर के उपकप्तान रोहित शर्मा ने एक खुलासा किया है। रोहित ने एक इंटरव्यू में बताया कि भारतीय टीम का चयन होने के बाद सूर्यकुमार काफी निराश थे।
रोहित ने कहा – ” हम अपने टीम रूम में बैठे थे और मुझे लग रहा था कि वो निराश है लेकिन मैंने उससे जाकर बात नहीं की, बल्कि वो मेरे पास आए और बोला ‘चिंता ना करें मैं इससे उबर जाऊंगा और MI के लिए मैच जीतूंगा। ”
उन्होंने कहा – ”और जब उन्होंने मुझे ये बात कही तो मुझे यह एहसास हुआ कि वह न केवल आईपीएल के संदर्भ में बल्कि अपने संपूर्ण करियर में सही दिशा में बढ़ रहे हैं। अभी भारतीय टीम को काफी मैच खेलने हैं और उसका समय आ जाएगा। ”
सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2020 में खेले 16 मैचों में 40.00 की औसत से 480 रन बनाए थे। चयन के बाद से सौरव गांगुली, रवि शास्त्री और अन्य लोगों ने सूर्याकुमार को धैर्य रखने के लिए कहा था। भारतीय टीम 27 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैच खेलेगी।