1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. नेहा की मेहंदी पर रोहनप्रीत के नाम का चढ़ा रंग, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

नेहा की मेहंदी पर रोहनप्रीत के नाम का चढ़ा रंग, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
नेहा की मेहंदी पर रोहनप्रीत के नाम का चढ़ा रंग, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

नेहा ककक्ड़ के हाथों में रोहनप्रीत सिंह के नाम की मेहंदी लग गई है। नेहा की मेहंदी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें उनके हाथों पर मेहंदी लगाई जा रही है।

दिल्‍ली के मशहूर राजू मेहंदी वाला की टीम ने नेहा कक्कड़ के हाथों पर शादी की मेहंदी लगाई है। राजू मेहंदी वाला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की और लिखा, नेहा कक्कड़ जैसी शानदार गाय‍िका के हाथों पर ब्राइडल मेहंदी लगाना हमारे लिए  गर्व की बात है।’

https://www.instagram.com/p/CGrbSYCBOqL/?utm_source=ig_embed

रिपोर्ट्स के मुताबिक आज दोनों कोर्ट मैरिज करेंगे और इसके बाद 26 अक्टूबर को पंजाब में ग्रैंड रिसेप्शन होगा।

नेहा ने हाल ही में रोका सेरेमनी का वीडियो जारी किया था जिसमें वह रोहनप्रीत के साथ डांस करती नजर आई थीं। नेहा ने रोका वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ‘हमारे रोका सेरेमनी का क्लिप। मैं रोहनप्रीत और परिवार से बहुत प्यार करती हूं। शुक्रिया मिसेज एंड मिस्‍टर कक्‍कड़, मतलब मम्‍मी-पापा इस शानदार सेरेमनी के लिए।

शादी से कुछ ही घंटों पहले एक्ट्रेस की मेंहदी सेरेमनी के बाद अब हल्दी की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। इस सेरेमनी में पूरे परिवार ने पीले रंग के कपड़े पहने हैं। हल्दी सेरेमनी में नेहा ने पीले रंग की प्लेन साड़ी पहनी है। गोल्डन ईयररिंग और बंधे बाल सिंगर के लुक में चार चांद लगा रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CGmx18vjHFo/

वहीं दूसरी तरफ दुल्हा बनने वाले रोहन प्रीत सिंह ने पीले रंग के कुर्ता पजामा के साथ सफेद पगड़ी बांधी है। वायरल तस्वीरों में नेहा का परिवार काफी एंजॉय करते नजर आ रहा है।

पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ 24 अक्टूबर को राइजिंग स्टार फेम सिंगर रोहन प्रीत सिंह से शादी करने वाली हैं। दोनों की शादी में महज कुछ ही घंटे बाकी हैं जिससे पहले शादी की खास रस्में शुरू हो चुकी हैं। शादी की रस्मों की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें जल्द दुल्हन बनने वाली नेहा अपने हाथों में शादी की मेहंदी लगवा रही हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...