नई दिल्ली: टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। छोटे पर्दे से बॉलीवुड फिल्मों तक का सफर तय कर चुकीं है। हिना खान सोशल मीडिया पर फैंस से जुड़े रहने के लिए तस्वीर और वीडियो शेयर करती रहते है। फैंस उनकी तस्वीर को बहुत पंसद भी करते है।
View this post on Instagram
हाल ही में वो कुछ ऐसे ही पोस्ट के कारण जबरदस्त सुर्खियों में आ गई हैं। इस पोस्ट के बाद हिना खान के फैंस पूछ रहे हैं कि क्या उनकी सगाई हो गई है? वहीं सगाई की अफवाहों के साथ-साथ डायमंड रिंग के साथ हिना की तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं। बीते दिनों ही हिना की बॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक फोटोज सामने आई थीं।
हिना खान ने इन फोटो को शेयर करते हुए लिखा, “ये हां है। इस खूबसूरत अंगूठई से बेहतर वैलेंटाइंस डे पर और कुछ नहीं मिल सकता…” बता दें कि हिना खान सगाई की इस अंगूठी का विज्ञापन करती हुई दिखाई दे रही है। फोटो में उनके हाथ में हीरे की अंगूठी भी काफी खूबसूरत लग रही है।
बता दें कि हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल का आज जन्मदिन है और इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की थीं। बात करें रिलेशनशिप की तो हिना खान, बॉयफ्रेंड रॉकी को काफी समय से डेट कर रही हैं। रॉकी बिग बॉस में भी हिना को सपोर्ट करने पहुंचे थे