कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के परगन छपरा गांव के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई.मुख्य पश्चिमी गंडक नहर पर हुई इस मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गये. 25-25 हजार रुपये के ईनामी दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है..घायल दोनों अपराधी जिले के टॉप टेन सूची में शामिल होने के साथ-साथ 6 अगस्त को लक्ष्मीगंज पेट्रोल पम्प के पास स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड में भी वांछित थे.मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी भागने में सफल रहा लेकिन उसे भी सेवरही थाना की पुलिस ने एक अन्य मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.पैर में गोली लगने से ये अपराधी भी घायल हो गया. और घालय तीनों अपराधियों को संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस को सूत्रों से पता चला कि लक्ष्मीगंज पेट्रोल पम्प के पास 6 अगस्त को आभूषण लूटने के इरादे से गोलियां बरसा कर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या करने वाले अपराधी गोरखपुर की तरफ से बाइक से आ रहे हैं. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिये जाल बिछाया.और बाईक से आ रहे अपराधियों को पुलिस ने जब पीछा करना शुरू किया तो वे असलहा लहराते हुए भागने लगे. जिसके बाद रामकोला थाने के गांव परगन छपरा गांव के पास मुख्य पश्चिमी गंडक नहर पर रामकोला थाने की पुलिस और स्वाट पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ हो गई.पुलिस की जबाबी कार्रवाई में चलाई गई गोली से दो अपराधी घायल हो गये.घायल अपराधियों में सिन्टू सिंह कुशीनगर जनपद का और जवही नरेन्द्र गांव का रहने वाला है जबकि अजय सिंह उर्फ गुड्डू बाबा बिहार प्रांत के छपरा का निवासी है.इन दोनों अपराधियों पर लूट के एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं