रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी
नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर अक्सर कई चीजें वायरल होती रहती है । जिनमें कुछ चीजें ऐसी होती है, जो दिल छू लेती हैं । ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । जिसमें भूख से बेचैन एक कुत्ता अलग अंदाज में खाना मांग रहा है । उसका ये अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है ।
वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे भूख के मारे बेचैन कुत्ता गुस्से से पहले अपने मालिक पर जोर-जोर से भौंकता है । हालांकि, कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर वो अपना बर्तन उठाता है और सामने रख देता है । वह कुत्ता भौंकना तब तक जारी रखता है, जब तक कि उसके बर्तन में खाना नहीं डाल दिया जाता । क्लिप में कुत्ते के चेहरे पर खाना न दिए जाने को लेकर गुस्सा साफ झलक रहा है । साथ ही देख सकते हैं कि कुत्ता किस हद तक भूख से बेचैन है । वह भौंक कर तो कभी हाथ- पैर हिलाकर अपनी भूखे होने की बात मालिक को बताने की कोशिश कर रहा है ।
0.5 micro seconds after I get hungry pic.twitter.com/K4je9iBI0u
— Praveen Angusamy, IFS 🐾 (@PraveenIFShere) April 5, 2021
बता दें कि ये वीडियो इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर प्रवीण अंगुसामी (IFS Officer Praveen Angusamy) ने अपने आॅफिशीयल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है । साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘भूख लगने के 0.5 माइक्रो सेकंड बाद ।’
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है । यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया । इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं । जहां कोई इस वीडियो पर फनी इमोजी शेयर कर रहा हैं, तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि भूख लगने पर उनकी हालत भी कुछ ऐसी ही होती है ।