1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Reliance Jio का ग्राहकों को बड़ा झटका, बंद कर दिया ये सस्ता प्लान

Reliance Jio का ग्राहकों को बड़ा झटका, बंद कर दिया ये सस्ता प्लान

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Reliance Jio का ग्राहकों को बड़ा झटका, बंद कर दिया ये सस्ता प्लान

नई दिल्ली: नये साल के शुरूआत के साथ ही जहां कंपनियां अपने सभी कस्टमरों को लुभावने प्लान देने की योजना बनाते हैं, तो वहीं रिलायंस जियो ने नये साल के 14 दिनों बाद अपने कस्टमरों को बड़ा झटका दिया है। जिससे अब इन कस्टमरों पर अधिक बोझ बढ़ने की संभावना है। गौरतलब है कि Jio ने JioPhone के 4 ऑल-इन-वन प्लान्स अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो से हटा दिए हैं।

जानिए कौन हैं वो प्लान

आपको बता दें कि JioPhone के यह प्लान 99 रुपये, 153 रुपये, 297 रुपये और 594 रुपये के हैं। Jio के इस बड़े बदलाव के बाद रिलायंस जियो केवल 4 ऑल-इन-वन प्लान्स ऑफर कर रही है, जो प्रीपेड रिचार्ज प्लान 75 रुपये, 125 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये के हैं। बता दें कि जियो के इस प्लान्स में अब ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलने लगा है। यानी, अब जियो कस्टमर अब किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं।

JioPhone के प्लान्स में मिल रहे ये फायदे

आपको बता दें कि JioPhone के 75 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 3GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इसके साथ ही इस प्लान में 50SMS भेजने की भी सहूलियत है। वहीं, जियोफोन के 125 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ टोटल 14GB डेटा मिलता है, जिसकी वैद्यता 28 दिन की है। प्लान में 300 SMS भेजने की सुविधा मिलती है।

बता दें कि JioPhone के 155 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन की है। प्लान में फ्री कॉलिंग के साथ 28GB डेटा मिलता है। यानी, इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 1GB डेटा मिलने के साथ ही, प्लान में हर दिन 100SMS भेजने की सुविधा है। वहीं, जियो फोन के 185 रुपये वाले प्लान में टोटल 56GB डेटा मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्लान में हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। इन सारे प्लान्स में जियो ऐप्स का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Reliance Jio ने JioPhone के 99 रुपये, 153 रुपये, 297 रुपये और 594 रुपये वाले जो प्लान बंद किए हैं, उनमें 28 दिन से लेकर 168 दिन की वैद्यता मिलती है। इन सभी प्लानों को बंद करने के बाद अब जियोफोन यूजर्स के पास केवल 28 दिन की वैद्यता वाले प्लान ही रह गए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...