देश की टॉप-10 मूल्यवान कंपनियों में से छह कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते कुल 1,02,779.4 करोड़ से अधिक रुपये की गिरावट दर्ज हुई है। इनमें से सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को हुआ है। साथ ही पिछले हफ्ते सेंसेक्स ने 1.29 फीसद या 526.51 अंक खो दिये हैं।
पिछले हफ्ते आरआईएल (RIL), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई है।
वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited), इंफोसिस (Infosys), एचडीएफसी (HDFC) और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण में पिछले हफ्ते बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है।
आरआईएल के बाजार पूंजीकरण में पिछले हफ्ते 39,355.06 करोड़ रुपये की गिरावट आई है, जिससे यह 14,71,081.28 करोड़ रुपये पर आ गया है। इसके बाद पिछले हफ्ते टीसीएस के मार्केट कैप में 19,681.25 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई, जिससे यह 10,36,596.28 करोड़ रुपये पर आ गया है।
एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते 19,097.85 करोड़ रुपये की गिरावट हुई है, जिससे यह 6,59,894.13 करोड़ रुपये पर आ गया है।
भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण पिछले हफ्ते 12,875.11 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,19,067.91 करोड़ रुपये पर आ गया है। वहीं, एचसीएल टेक्नोलॉजीज का मार्केट कैप 7,842.49 करोड़ करुपे गिरकर 2,24,447.24 करोड़ रुपये पर आ गया है।
इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते 3,927.64 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज हुई है, जिससे यह 2,73,075.43 करोड़ रुपये पर आ गया है।
इंफोसिस के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते 8,540.12 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई, जिससे यह 4,80,291.25 करोड़ रुपये पर आ गया। कोटक महिंद्रा बैंक की बात करें, तो इसका बाजार पूंजीकरण 3,290.64 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 2,64,555.97 करोड़ रुपये हो गया है।
इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का मार्केट कैप पिछले हफ्ते 2,795.97 करोड़ के उछाल के साथ 5,05,330.81 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, एचडीएफसी का मार्केट कैप 502.83 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 3,51,986.24 करोड़ रुपये हो गया है।