नई दिल्ली : आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर बड़ा ऐलान किया है, जहां उन्होंने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर बड़ा अनुमान जाहिर किया है, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने रेपो रेट को 4 फीसदी पर स्थिर रखा है। जबकि रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी पर स्थिर है। आपको बता दें कि आम बजट 2021 (Budget 2021) पेश होने के बाद पहली बार RBI ने क्रेडिट पॉलिसी की समीक्षा की है, जिसकी बैठक 3 से 5 फरवरी को हुई।
आपको बता दें कि इस बैठक में नीतिगत दरों को चार फीसद पर यथावत रखने का फैसला किया गया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, इकोनॉमी में रिकवरी के संकेत हैं। उन्होंने कहा कि रिकवरी के संकेत और बेहतर हुए हैं और ऐसे सेक्टर्स की संख्या बढ़ रही है, जहां चीजें सामान्य हो गई हैं। दास ने अगले वित्त वर्ष 2021-22 में जीडीपी में 10.5 फीसदी की बढ़त का अनुमान लगाया है। बता दें कि बजट में यह 11 फीसदी होने का अनुमान लगाया गया है।
आपको बता दें कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के Q4 के लिए CPI (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) मुद्रास्फीति को संशोधित कर 5.2% कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में RBI के सकल घरेलू उत्पाद में 10.5% की वृद्धि का अनुमान है। RBI गर्वनर ने कहा, महंगाई दर अनुमान से बेहतर स्थिति में है। फ्यूल कीमतें बढ़ने से महंगाई पर तोड़ा असर पड़ा है। जनवरी-मार्च में महंगाई दर 5.2 फीसदी संभव है।