1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. RBI का PAYTM पर प्रहार, बैंकिंग सेवाओं और वॉलेट जैसी सुविधाओं पर बैन

RBI का PAYTM पर प्रहार, बैंकिंग सेवाओं और वॉलेट जैसी सुविधाओं पर बैन

पेटीएम पर रिजर्व बैंक की कार्यवाही के बाद करोड़ों लोग परेशानी में हैं और लगभग हर पेटीएम को यूज करने वाले उपयोक्ताओं को डर के कारण, मन में ये सवाल उठ रहे हैं कि वे पेटीएम का इस्तेमाल करें या न करें। ऐसे में आज आपके उन सभी प्रश्नों के उत्तर को हम इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहे हैं जिसको पढ़कर आप अपने मन में आने वाले डर से काफी हद तक निजात पा सकते हैं।

By: Abhinav Tiwari 
Updated:
RBI का PAYTM पर प्रहार, बैंकिंग सेवाओं और वॉलेट जैसी सुविधाओं पर बैन

पेटीएम पर रिजर्व बैंक की कार्यवाही के बाद करोड़ों लोग परेशानी में हैं और लगभग हर पेटीएम को यूज करने वाले उपयोक्ताओं को डर के कारण, मन में ये सवाल उठ रहे हैं कि वे पेटीएम का इस्तेमाल करें या न करें। ऐसे में आज आपके उन सभी प्रश्नों के उत्तर को हम इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहे हैं जिसको पढ़कर आप अपने मन में आने वाले डर से काफी हद तक निजात पा सकते हैं।

 

1. पेटीएम के जरिए यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं?

इस सवाल के दो जवाब हैं हाँ भी और न भी। ऐसा इसलिए क्योंकि यदि आपने अपने पेटीएम से पेटीएम पेमेंट बैंक का एकाउंट लिंक किया है तो आप UPI के जरिए लेन-देन नहीं कर सकते हैं। लेकिन अगर आपका पेटीएम किसी और बैंक एकाउंट से लिंक है तो आप UPI के जरिए भुगतान कर सकते हैं।

 

2. वॉलेट में जो पैसे हैं उनका क्या होगा?

29 फरवरी से पहले वॉलेट में मौजूद पैसा या तो खर्च कर लें या उसे दूसरे वॉलेट या बैंक एकाउंट में डाल लें। लेकिन 29 फरवरी के बाद आप वॉलेट में रखे पैसों का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। हालांकि 29 फरवरी के बाद वॉलेट में रखे पैसों का इस्तेमाल बिजली, टेलीफोन के बिल चुकाने में कर सकते हैं।

 

3. क्या दुकानदार पेटीएम से पेमेंट रिसीव कर पाएंगे?

जो दुकानदार पेटीएम के जरिए भुगतान की रकम पेटीएम पेमेंट बैंक में रिसीव करते हैं। वो 29 फरवरी के बाद से पैसा रिसीव नहीं कर पाएंगे।

 

4. फूड और फ़्यूल से जुड़े सब वॉलेट का अब क्या होगा?

सब वॉलेट में जो कैश है उसका इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन एकाउंट में नया फंड नहीं जोड़ सकते हैं।

 

5. पेटीएम फ़ास्टैग का क्या होगा?

पेटीएम फ़ास्टैग की बजाय अब आपको दूसरी कंपनियों का फ़ास्टैग लेना होगा और मौजूद पेटीएम फ़ास्टैग को डिएक्टीवेट करना होगा।

 

6. पेटीएम पेमेंट बैंक एकाउंट का क्या होगा?

29 फरवरी 2024 के बाद ग्राहक पेटीएम पेमेंट्स बैंक एकाउंट से कोई भी लेन-देन नहीं कर पाएंगे।

…ABHINAV TIWARI…

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...