भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा बैक टू बैक इंजरीज का शिकार हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जडेजा के उल्टे हाथ के अंगूठे में गेंद लगी थी जिसके बाद उनका स्कैन हुआ और स्कैन में पता चला की उन्हें फ्रैक्चर हुआ है। जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले ही बाहर हो चुके हैं लेकिन अब जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाले दौरे में पहले दो टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं।
बीसीसीआई के सूत्र ने कहा कि – ” रविंद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में चार से छह हफ्ते की आवश्यकता होगी। हालांकि, जरूरत पड़ी तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन इंजेक्शन लेकर बल्लेबाजी करेंगे। ”
आपको बता दें कि इससे पहले जडेजा कनकशन का शिकार हो गए थे और पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। सिडनी टेस्ट की पहली पारी में जडेजा 28 रन बनाकर नाबाद लौटे थे लेकिन उनकी चोट इतनी गंभीर थी की दूसरी पारी में वह गेंदबाजी करने भी नहीं उतरे थे। हालांकि, उनकी जरूरत पड़ी तो वह इंजेक्शन लेकर दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर सकते हैं।