1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रामपुर: SP नेता आजम खान आज कोर्ट में पेश होंगे

रामपुर: SP नेता आजम खान आज कोर्ट में पेश होंगे

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
रामपुर: SP नेता आजम खान आज कोर्ट में पेश होंगे

 (रामपुर से रवि शंकर की रिपोर्ट)

अपने विवादित बयानों में हमेशा सुर्खियों में रहने बाले आज़म खान अब जेल पहुंचकर भी विवादों में घिरे हैं। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान आज रामपुर कोर्ट में पेश होंगे, जेल स्थानांतरण पर कोर्ट ने नाराजगी जताई थी। एडीजे 6 कोर्ट ने जेलर को तलब किया था इस मामले में कल एडीजे 6 स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई चली थी।

जिसमें आजम खान के वकील की तरफ से कोर्ट आफ कंटेंप्ट की एप्लीकेशन डाली गई थी, अब इस मामले में तीन मार्च को अगली सुनवाई होगी। सीतापुर जेल में बन्द सपा के कद्दावर नेता आजम खान को सीतापुर से पेशी के लिए रामपुर लाया जाएगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुतबिक, पुलिस को सुबह करीब 4 बजे आजम खान को लेकर रामपुर के लिए रवाना होना था। लेकिन सरकारी गाड़ी से जाने को लेकर मना कर दिया। वहीं वीआईपी गाड़ी से जाने पर अड़े और जेल के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...