रिपोर्ट: नंदनी तोदी
लखनऊ: साल 2020 में जहा पूरा देश कोरोना महामारी से परेशां था, वही लॉक डाउन में सभी ने कई ऐसे सर्रियल थे जिनकी काफी डिमांड की थी। उन्ही में से एक था 80 के दशक की रामायण। रामानंद सागर की रामायण ने लाखो करोड़ो का दिल जीता है।
रामायण में निभाने वाले राम को शयद ही कोई भूला होगा। अरुण गोविल ने राम के किरदार से सबका दिल तो जीता ही है, अब उन्होंने एक बड़ा अहम कदम उठाया है, जिससे शयद वो देश का दिल एक बार फिर जीत लेंगे। दरअसल, रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल भाजपा में शामिल हो गया हैं।
पांच राज्यों में होने विधानसभा चुनाव से पहले उनका ये कदम काफी अहम माना जा रहा है। बता दें, उन्होंने पार्टी कार्यालय में सदस्यता ग्रहण की।
अनुमान लगाए जा रहे हैं कि अरुण गोविल बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद विधानसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि गोविल बंगाल में करीब 100 सभाएं करेंगे।