1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. राम मंदिर का निर्माण शुरू होते ही होटल खोलने की संभावनाओं हुई तेज

राम मंदिर का निर्माण शुरू होते ही होटल खोलने की संभावनाओं हुई तेज

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
राम मंदिर का निर्माण शुरू होते ही होटल खोलने की संभावनाओं हुई तेज

राम नगरी अयोध्या धार्मिक और टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए लैंडमार्क बनने वाला है। जिससे यहां बिजनेस का एक बड़ा अवसर प्राप्त होगा। यह अयोध्या को एक न्य रूप देगा । जिससे अयोध्या का कायाकल्प जल्द ही पूरी तरह से बदल जाएगा। यह पर पहले सिर्फ छोटे होटल्स और धर्मशालाएं ही थे। वहीं अब कुछ ही सालों में वहां लग्जरी फाइव स्टार होटल्स नजर आएंगे। यहां ताज होटल से लेकर रेडिसन ब्लू और आईटीसी होटल समेत तमाम टॉप होटल ब्रांड्स दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
राम मंदिर के निर्माण कार्य के शुरू होते ही अयोध्या में अब बिजनेस की गतिविधियां भी तेजी से शुरू हो गई हैं। हालांकि, ये अभी शुरुआती चरण में है। खबर है कि देश के प्रमुख होटल ब्रांड यहां पर टूरिज्म और धार्मिक स्थल के रूप में संभावित डेस्टिनेशन को देखते हुए अभी से इसका जायजा ले रहे हैं। इस संबंध में कुछ प्रमुख होटल ग्रुप भी सरकार के साथ बात भी कर रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, फ्रांस के अग्रणी होटल समूह में से एक एकॉर और रेडिसन होटल ने यहां पर संभावनाओं को तलाशना शुरू कर दिया है। एकॉर भारत में पहले से ही कई होटलों के साथ साझेदारी कर बिजनेस कर रहा है। हालांकि, अयोध्या में अभी इस तरह के बड़े ग्रुप वाले होटल नहीं हैं।
सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश प्रशासन को इस संबंध में कई होटल ग्रुप ने संपर्क किया है। माना जा रहा है कि टॉप होटल ब्रांड्स ने यहां दिलचस्पी दिखाई है। इसके लिए सरकार आनेवाले समय में करीबन 600 एकड़ जमीन को होटल, रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल के लिए दे सकती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...