1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राम मंदिर भूमि पूजन : योगी जी के अलावा देश के किसी सीएम को न्यौता नहीं

राम मंदिर भूमि पूजन : योगी जी के अलावा देश के किसी सीएम को न्यौता नहीं

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
राम मंदिर भूमि पूजन : योगी जी के अलावा देश के किसी सीएम को न्यौता नहीं

सदियों के इंतज़ार के बाद देश के हिंदुओं के लिए राम लला के मंदिर का सपना पूरा होता हुआ दिखाई दे रहा है। 5 तारीख को खुद पीएम मोदी राम मंदिर भूमि पूजन कर 22 किलो चांदी की ईंट रखकर इस कार्य का श्री गणेश करेंगे।

वैसे तो इस प्रोग्राम में 200 लोगों को बुलाया गया है लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि यूपी के सीएम को छोड़कर किसी भी प्रदेश के सीएम को यहां नहीं बुलाया गया है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भूमिपूजन में शिरकत करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं लेकिन संतों का कहना है कि अगर एक को बुलाया तो सबको बुलाना पड़ सकता है।

सुरक्षा की दृष्टि से किसी मेहमान का नाम पब्लिक में नहीं बताया जा रहा है। 200 लोगों के नामों को तय करने में विहिप, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, राम मंदिर उच्चाधिकार समिति के प्रमुख सदस्य और टॉप प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...