उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में रोजाना करोड़ों लोग पहुंच रहे हैं, जिसके चलते वहां काफी भीड़ है. 29 जनवरी को रात करीब 2 बजे मौनी अमावस्या के चलते श्रद्धालुओं की काफी भीड़ पहुंच गई, जिसके बाद महाकुंभ में भगदड़ मच गई. रात 2 बजे मची इस भगदड़ में करीब 30 श्रद्धालुओं की जान चली गई. वहीं 60 लोग घायल हो गए. महाकुंभ में भीड़ के चलते इस हादसे के बाद रेलवे भी अब सतर्क हो गया है|
रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों का जायजा किया है. साथ में रेलवे बोर्ड के वॉर रूम का भी दौरा किया है. इसके अलावा रेलवे व्यवस्था को बेहतर करने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अधिकारियों को भी कई निर्देश दिए हैं. अश्विनी वैष्णव ने रेलवे अधिकारियों को स्थिति पर नज़र रखने, ट्रेनों का बेहतर तरीके से संचालन करने के निर्देश दिए हैं. मंत्री ने कोई भी चूक न होने की हिदायत दी है.जिसको लेकर अश्विनी वैष्णव खुद मॉनिटरिंग कर रहे है|