1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. राहुल: मनमोहन सिंह का समय गोल्डन पीरियड था…

राहुल: मनमोहन सिंह का समय गोल्डन पीरियड था…

Rahul: Manmohan Singh's time was golden period...Uttarakhand के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने हरिद्वार में किसानों से मुलाकात की। राहुल ने अपने भाषण में ये बाते कही...

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
राहुल: मनमोहन सिंह का समय गोल्डन पीरियड था…

रिपोर्ट:खुशी पाल

कांग्रेस पार्टी(Congress Party) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi) आज उत्तराखंड(Uttarakhand) दौरे पर है। वहां पहुंच राहुल गांधी ने 70 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से वर्चुअली(Virtually) मुलाकात की। वहीं, आपको बता दें कि राहुल गांधी कुमाऊं के किच्छा(Kichha) भी जाएंगे। इसके अलावा वह हरिद्वार में भी वर्चुअल रैली करेंगे।

राहुल गांधी ने किसानों से कहीं ये बाते…

आज के उत्तराखंड दौरे पर पहुंच राहुल गांधी ने किच्छा से किसानों से बातचीत की और कहा कि ‘मैं किसानों को बधाई देना चाहता हूं कि तीन कानूनों के खिलाफ आप पहाड़ जैसे खड़े रहे। एक इंच हिले नहीं और एक कदम पीछे नहीं गए। आपने हिंदुस्तान की सरकार को सच्चाई दिखाई। इस सरकार को यह बताना बहुत जरूरी था। कहा कि आप सिर्फ देश को भोजन नहीं देते, रास्ता भी दिखाते हो। सालों से यह क्रम जारी है। अंग्रेजों से लड़ाई बड़े उद्योगपतियों ने नहीं लड़ी थी। किसानों और मजदूरों ने लड़ी थी।

राहुल: मनमोहन का समय गोल्डन पीरियड…

इसके अलावा राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि मनमोहन सिंह का समय गोल्डन पीरियड था क्योंकि उस समय किसानों और सरकार के बीच पार्टनरशिप थी। सरकार के दरवाजे खुले थे। जो आपके दिल में था, वह कह सकते थे। उस समय के हिंदुस्तान में प्रधानमंत्री था आज के हिंदुस्तान में राजा है। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं, राजा हैं।

इसके अलावा कहा कि आज का राजा जनता की नहीं सुनता है। किसान एक साल ठंड औऱ कोविड में सड़क पर खड़े थे। लेकिन प्रधानमंत्री ने बात करने की कोशिश नहीं की। यूपीए सरकार के दौरान हमने किसानों की मांग पर 10 दिन में 70 हजार करोड़ रुपए का कर्जा माफ किया था। हमारी मंशा आपके साथ पार्टनरशिप करने की है। जिससे कि आपको लगे कि यह आपकी सरकार है। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मैं गारंटी दे सकता हूं कि जो नरेंद्र मोदी ने किसानों के साथ किया। कांग्रेस पार्टी मर जाएगी, खत्म हो जाएगी, लेकिन ये कभी नहीं करेगी।

राहुल गांधी का शेड्यूल

जानकारी के मुताबिक आज राहुल गांधी हरिद्वार दौरे पर है इसके अलावा वह पंतनगर में भी जाएंगे। वहां पहुंच वह किच्छा के किसानों से बातचीत करेंगे। किसानों की तमाम समस्याओं को सुनेंगे और उनका हल निकालने की पूर्ण कोशिश करेंगे। इसके अलावा राहुल के शेड्यूल में पंतनगर के बाद जौलीग्रांट के लिए जाने का भी प्लान है। जौलीग्रांट के बाद वह हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र स्थित नेहरू युवा केंद्र पहुंचेंगे, वहां पहुंच वहा किसानों के साथ  वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। इसके अलावा सभी कार्यकर्ता विधानसभा सीटों पर उनके कार्यक्रम से लाइव जुड़ेंगे।

रोड शो के आयोजन की मांगी अनुमति

महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी से बातचीत के दौरान पता चला कि राहुल गांधी 70 विधानसभा क्षेत्रों में करीब एक लाख 40 हजार लोग इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और उनकी टीम भी मौके पर पहुंचेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिला प्रशासन से रोड शो करने के लिए भी अनुमति मांगी थी। जिसका जवाब अभी तक नहीं मिला।अगर जवाब हां में हुआ तो वर्चुअल सभा के बाद एक रोड शो का भी आयोजन किया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...