1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. राहुल गांधी का पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- मोदी ने ताकत को कमज़ोरी में बदला

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- मोदी ने ताकत को कमज़ोरी में बदला

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- मोदी ने ताकत को कमज़ोरी में बदला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश की आर्थिक हालत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना है। उन्होंने एक खबर को ट्वीट करते हुए कहा कि भारत इतिहास में पहली बार मंदी की चपेट में है। मोदी (नरेंद्र मोदी) के एक्शन ने भारत की ताकत को कमज़ोरी में तब्दील कर दिया है।

राहुल गाँधी ने अपने ट्वीट में लिखा भारत के इतिहास में देश में पहली बार मंदी छाई है। भारत की ताक़त को मोदी जी ने कमज़ोरी में बदल दिया।

आप को बता दे कि राहुल गाँधी मोदी और केंद्र सरकार पर आर्थिक मंडी पर लगतार हमलावर रहते है। उन्होंने पहले भी अपने ट्वीट में के साथ एक खबर भी साझा की है, जिसमें रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के हवाले कहा गया है कि साल 2020-21 की पहली छमाही की अंत में भारत इतिहास में पहली बार मंदी की चपेट में आ सकता है।

आप को बता दे कि आरबीआई ने पहले ही अनुमान लगा रखा है कि चालू वित्त वर्ष में जीडीपी में 9.5 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है। आरबीआई के अनुसंधानकर्ता पंकज कुमार द्वारा तैयार की गयी अध्ययन रपट में कहा गया है कि ‘भारत तकनीकी रूप से 2020-21 की पहली छमाही में अपने इतिहास में पहली बार आर्थिक मंदी में चला गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...