गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सरकार के ऊपर हमलावर बने हुए है।
वो लगातार यह कह रहे है कि चीन हमारी ज़मींन पर कब्ज़ा करके बैठा है वहीं पीएम मोदी लगातार इस बात को दोहरा रहे है कि किसी ने भी हमारी एक इंच जमीन नहीं ली है।
अब राहुल गाँधी ने इस बार एक वीडियो शेयर किया है जिसमें लद्दाख के ही कुछ लोग उनकी बात को दोहरा रहे है। ये राहुल गाँधी का अब तक का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है।
दरअसल उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया है कि लद्दाखी चीनी घुसपैठ के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और वे चिल्ला चिल्ला कर आगाह कर रहे हैं।
उनकी चेतावनी को नजरअंदाज करना भारत को महंगा पड़ेगा इसलिए भारत की खातिर, कृपया उन्हें सुनें।
आपको बता दे, राहुल गांधी ने कल भी कहा था कि लद्दाखी कह रहे हैं चीन ने हमारी जमीन ले ली और प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि किसी ने हमारी जमीन नहीं मिली। साफतौर पर कोई तो झूठ बोल रहा है।