नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व नेता राहुल गांधी ने एलपीजी सिलिंडर की कीमत बढ़ाने को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गाँधी ने इसे जनता से लूट’ करार देते हुए आरोप लगते हुए कहा है कि मोदी सरकार सिर्फ दो लोगो का विकास कर रही है। राहुल गांधी किसी न किसी बात को लेकर केंद्र सरकार और मोदी सरकार पर लगातार हमलावर होते रहते हैं। इससे पहले बजट पर चर्चा के दौरान उन्होंने ‘हम दो-हमारे दो’ के नारे के साथ केंद्र सरकार पर तंज कसा था।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि जनता से लूट, सिर्फ़ ‘दो’ का विकास।” इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में #LPGPriceHike का भी इस्तेमाल किया।
गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश करने के दौरान पेट्रोल और डीजल के कीमतों में अतिरिक्त सेस लगाने की बात कहीं गई थी, जिसके बाद से लगातार पेट्रोल और डीजल के कीमतों में बढ़ोतरी हो रहा है। वहीं दूसरी ओर LPG सिलेंडर के दामों में भी बढ़ोतरी देखी गई। राजधानी दिल्ली में रसोई गैस सिलिंडर के दाम 50 रुपये बढ़ा दिए गए थे। बढ़ी हुई कीमत रविवार रात 12 बजे से लागू भी हो गई है।
यह बढ़ोतरी घरेलू एलपीजी सिलिंडर (14.2 किलोग्राम) की कीमतों में हुई है। आपको बता दें कि LPG सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं, जबकि पेट्रोल-डीजल के दाम में भी 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़त हुई है। इस बढ़त के बाद अब गैर सब्सिडी वाले 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 769 रुपये हो गई है। बता दें कि इससे पहले इसकी कीमत 719 रुपये का था।