1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर वार, कहा- पाक-अफगानिस्तान ने कोरोना को बेहतर तरीके से संभाला

राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर वार, कहा- पाक-अफगानिस्तान ने कोरोना को बेहतर तरीके से संभाला

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर वार, कहा- पाक-अफगानिस्तान ने कोरोना को बेहतर तरीके से संभाला

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अक्सर प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर किसी न किसी मुद्दे पर निशाना साधते रहते हैं। राहुल गांधी कभी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर या फिर चीन तनाव या बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर या हाथरस केस और देश की अर्थव्यवस्था को उनकी आवाज ज्यादा मुखर हो रहती है।

एक बार फिर से राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है। जिसपर उन्होंने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर निशाना साधा है, जिसमे उन्होंने कहा है कि हमारी तुलना में पाकिस्तान और अफगानिस्तान तक ने कोरोना को बेहतर तरीके से संभाला है।

अपने ट्वीट के साथ उन्होंने एक ग्राफ साझा किया है। जिसमें साल 2020-21 के लिए अनुमानित जीडीपी वृद्धि दिखाई गई है

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भाजपा सरकार द्वारा हासिल की गई एक और ठोस उपलब्धि। यहां तक कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने भारत की तुलना में कोविड-19 को बेहतर तरीके से संभाला।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...