कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कल एलान किया कि वो अब जनता से खुद वीडियो के जरिए संवाद करने वाले है। इसके पीछे उन्होंने वजह भी बताई है।
दरअसल राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि आज भारतीय समाचार मीडिया के बड़े हिस्से पर फासीवादी हितों ने कब्जा कर लिया है। एक नफरत भरा विमर्श टेलीविजन चैनलों, वाट्सएप और झूठी खबरों द्वारा फैलाया जा रहा है।
इसके बाद उन्होंने कहा कि वो अब इतिहास एवं समसामयिक मुद्दों को लेकर लोगों को सच्चाई से रूबरू कराने के लिए वह वीडियो संवाद करेंगे।
राहुल ने ट्वीट किया कि क्या भारत कोविड-19 के खिलाफ अच्छी स्थिति में है ? उन्होंने भारत में प्रतिदिन के कोविड मामले का एक ग्राफ भी टैग किया है, जिसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है।