1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. LPG सिलेंडरों के बढ़े दामों को लेकर राहुल गांधी ने बीजेपी पर कसा तंज

LPG सिलेंडरों के बढ़े दामों को लेकर राहुल गांधी ने बीजेपी पर कसा तंज

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
LPG सिलेंडरों के बढ़े दामों को लेकर राहुल गांधी ने बीजेपी पर कसा तंज

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर एक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर ट्वीट के जारिए निशाना साधा। उन्होंने एलपीजी सिलेंडरों के दामों में हुई वुद्धि को लेकर बीजेपी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की पुरानी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि, एलपीजा के सिलेंडरों के बढ़े हुए दाम वापस होने चाहिए।

इसी के साथ ही राहुल गांधी ने बीजेपी के कई नेताओं की फोटो शेयर की है। जिसमें वह कांग्रेस की सरकार के समय बढ़े सिलेंडरों के दामों के खिलाफ खाली सिलेंडर लेकर धरने पर बैठे नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि, मैं बीजेपी के इन सदस्यों की बातों से पूरी तरह सहमत हूं क्योंकि वे एलपीजी सिलेंडर में 150 रुपये की बढ़ोतरी का विरोध कर रहे हैं।

आपको बता दें कि, बीते बधुवार को रसोई गैस की दामों में 144.5 रुपये प्रति सिलेंडर की भारी-भरकम वृद्धि हुई है। इस बात की जानकारी सरकारी पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने एक अधिसूचना में इसकी जानकारी दी। आज कांग्रेस की महिला नेताओं ने सिलिंडरों के बढ़े दामों को लेकर पेट्रोलियम दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...