राहुल गांधी ने अखिलेश और तेजस्वी का भविष्य खराब किया-सांसद मनोज तिवारी
वाराणसी : काशी पहुंचे सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी ने अखिलेश और तेजस्वी का भविष्य खराब किया है। यूपी और बिहार बड़े राज्य हैं यहां दो डिप्टी सीएम रखने का प्रावधान भी है। उन्होंने कहा कि बिहार में महिला को डिप्टी सीएम बना कर नारी सशक्तिकरण का गिफ्ट दिया गया है।
इस दौरान उन्होंने बिहार में नीतीश सरकार को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुशील मोदी को इस बार डिप्टी सीएम नहीं बनाया गया है, लोग इसका गलत मतलब निकाल रहे हैं। बीजेपी परिवारवाद की पार्टी नहीं, बीजेपी में लोकतंत्र है।
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ऊपर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी और अखिलेश यादव का भविष्य खराब करने के पीछे राहुल गांधी का सबसे बड़ा हाथ है।
वहीं दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले पर उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम कोरोना का एडवरटाइजमेंट करते थे, लेकिन काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि वह शराब की दुकान खोलने में इंटरेस्टेड थे। अरविंद केजरीवाल छठ पूजा पर अटैक करना चाहते हैं। यह यूपी और बिहार के लोगों के आस्था के साथ खिलवाड़ है। छठ पूजा के लिए नियमों के तहत छूट भी देनी चाहिए।