1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Pulwama Attack: पुलवामा हमले की बरसी पर PM मोदी समेत कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों ने शहीदों को किया नमन

Pulwama Attack: पुलवामा हमले की बरसी पर PM मोदी समेत कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों ने शहीदों को किया नमन

14 फरवरी 2019 का वह काला दिन जब देश ने अपने 40 वीर जवानों को खो दिया, उसकी छठी बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

By: Rekha 
Updated:
Pulwama Attack: पुलवामा हमले की बरसी पर PM मोदी समेत कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों ने शहीदों को किया नमन

14 फरवरी 2019 का वह काला दिन जब देश ने अपने 40 वीर जवानों को खो दिया, उसकी छठी बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को दोहराया और संकल्प लिया कि देश अपने वीर सपूतों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।

पीएम मोदी ने कहा – वीर सपूतों का बलिदान अमर रहेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा –”2019 में पुलवामा में हमने जिन साहसी नायकों को खो दिया, उन्हें श्रद्धांजलि। आने वाली पीढ़ियाँ उनके बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को कभी नहीं भूलेंगी।”

अमित शाह बोले – आतंकवाद समूची मानवता का दुश्मन
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा –”साल 2019 में आज के ही दिन पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए जवानों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आतंकवाद समूची मानव जाति का सबसे बड़ा दुश्मन है और इसके खिलाफ पूरी दुनिया संगठित हो चुकी है।”

उन्होंने यह भी दोहराया कि मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आतंकियों को करारा जवाब दिया जाएगा, जैसा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के माध्यम से पहले भी किया गया है।

देश के दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला – “कृतज्ञ राष्ट्र पुलवामा के अमर शहीदों का सदैव ऋणी रहेगा।”
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी – “शौर्य और बलिदान को कोटि-कोटि नमन।”
शिवराज सिंह चौहान – “मातृभूमि रक्षार्थ आपका बलिदान महानतम है।”
सीएम योगी आदित्यनाथ – “शहीदों का बलिदान हमें आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की प्रेरणा देता है।”

कैसे हुआ था पुलवामा हमला?
🔹 14 फरवरी 2019 को दोपहर करीब 3 बजे श्रीनगर-नेशनल हाईवे पर अवंतीपोरा के गोरीपोरा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था।
🔹 हमले में 40 जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे।
🔹 विस्फोटकों से भरी कार ने सीआरपीएफ की बस को टक्कर मार दी, जिससे जोरदार धमाका हुआ और बसों के परखच्चे उड़ गए।
🔹 पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।

हमले के बाद भारत ने दिया करारा जवाब

🔸 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना ने बालाकोट एयरस्ट्राइक कर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को नष्ट किया।
🔸 इस ऑपरेशन में 300 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबरें आईं।
🔸 भारत ने कड़ा संदेश दिया कि अब आतंकी हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...