1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रियंका ने मायावती का वीडियो साझा करते हुए लिखा- इसके बाद भी कुछ बाकी है?

प्रियंका ने मायावती का वीडियो साझा करते हुए लिखा- इसके बाद भी कुछ बाकी है?

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
प्रियंका ने मायावती का वीडियो साझा करते हुए लिखा- इसके बाद भी कुछ बाकी है?

प्रियंका ने मायावती का वीडियो साझा करते हुए लिखा- इसके बाद भी कुछ बाकी है?

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती का एक वीडियो ट्वीट कर तंज कसा है। प्रियंका गांधी ने लिखा कि इसके बाद भी कुछ बाकी है?।

बसपा के सात विधायक बागी हो गए और राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ जाने का फैसला लिया है।

 

 

जिस पर अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी पर हल्ला बोलते हुए कहा कि सपा को हराने के लिए हम अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे। इसके लिए अगर हमें भाजपा या किसी अन्य पार्टी के प्रत्याशी को अपना वोट देना पड़े तो हम वो भी करेंगे।

इतना ही नहीं, मायावती ने सपा के संपर्क में आए 7 विधायकों को निलंबित कर दिया है। मायावती ने कहा है कि इन विधायकों की सदस्यता समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी यदि वे सपा में शामिल होते हैं।

इसस पहले मायावती ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के दौरान सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए सपा से हाथ मिलाया था, लेकिन अपने परिवार मुलायाम परिवार की लड़ाई की वजह से वो गठबंधन का ज्यादा लाभ नहीं ले पाए। उन्होंने चुनावों के बाद से हमें जवाब देना बंद कर दिया, जिस वजह से हमने अब अकेले आगे बढ़ने का फैसला लिया है।

उन्होंने कहा कि मैं ये बताना चाहती हूं कि लोकसभा चुनाव में हुए गठबंधन के बाद से ही एससी मिश्रा कहते रहे कि बसपा-सपा ने हाथ मिलाया है, ऐसे में जून 1995 के मामले को वापस लेना चाहिए।

बाद में जब लोकसभा चुनाव खत्म हो गए और हमने सपा का व्यवहार देखा तो हमें अपनी गलती का अहसास हुआ। वहीं, दूसरी मायावती के इस बयान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर तंज सका है।

प्रियंका ने मायावती का एक वीडियो साझा करते हुए कहा लिखा- इसके बाद भी कुछ बाकी है?

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...