लखनऊ के हजरतगंज में आंबेड़कर प्रतिमा के पास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत राधामोहन, संगीत सोम, संजीव बालियान, उमेश मलिक, प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा व साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के विवादित पोस्टर लगाने के मामले में पुलिस ने प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दो कांग्रेसी नेता सुधांशु बाजपेयी और अश्वनी यादव को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, मंगलवार को एसआई भूपेंद्र सिंह व मुकेश यादव की टीम ने मड़ियांव के केशवनगर निवासी अतुल कर लिया। वजीरगंज स्थित प्रिंटिंग प्रेस को सीज कर समान जब्त कर लिया है।